In Indore, Madhya Pradesh, 10 positive patients of Corona have emerged from the same area where the team of doctors who went to see the Corona suspect was stoned. According to the medical bulletin issued late night by the Health Department, 16 positive patients have been found out of the samples sent on April 3 and 4. Out of 16, 10 people are from this Tatpatti Bakhal area where the stone was fired. There are 5 men and 5 women among them.
मध्य प्रदेश के इंदौर में जिस टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना संदिग्ध को देखने गए डॉक्टरों की टीम पर पत्थरबाजी हुई थी, उसी इलाके से कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 3 और 4 अप्रैल को भेजे गए सैंपल में से 16 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 16 में से 10 लोग इसी टाटपट्टी बाखल इलाके के हैं जहां पर पत्थरबाजी हुई थी. इनमें 5 पुरुष और 5 महिलाएं हैं.
#Indore #Coronavirus #MadhyaPradesh